मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को शानदार बल्लेबाजी कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 24 साल के अय्यर टी-20 में सबसे बड़ी पारी (147 रन) खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में टी-20 के महारथी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।
श्रेयस अय्यर ने 55 गेंदों में 15 छक्के और 7 चौके की मदद से 147 रन बनाए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव (33 गेंदों में 63 रन) के साथ 213 रनों की जोरदार भागीदारी की।
इसके साथ ही श्रेयस अय्यर टी-20 की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने 10 मई 2018 को फिरोजशाह कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में 128 रनों की नाबाद पारी खेली थी।