बीकानेर की बाफना स्कूल को मिला ‘हाई परफोरमिंग स्कूल अवार्ड-2018’

वैष्णव पत्रिका :- बाफना स्कूल के सी.ई.ओ. डाॅ. पी. एस. वोहरा ने बताया कि दिनांक 25 फरवरी 2019 को दिल्ली में आयोजित, ‘‘इण्डियन एजूकेशन कान्क्लेव 2019’’ में बाफना स्कूल को हाई परफोरमिंग स्कूल अवार्ड – 2018 से सम्मानित किया गया। इस कान्क्लेव में ऑल इण्डिया लेवल से स्कूल्स व एकेडमिक इन्सटीट्यूशन का रिपरजेन्टेशन था। इसमें 29 राज्यों तथा 5 देशों के लगभग 500 प्रिमियम स्कूल्स व एकेडमिक इन्सटीट्यूशन ने भाग लिया था। शाला सी.ई.ओ. डाॅ. पी. एस. वोहरा ने बताया कि इस कान्क्लेव को ए.के.एस. सोसायटी ने प्रायोजित किया था। इस कान्क्लेव में कुछ एजुकेशन आवार्ड भी प्रायोजित किए गए थे जो राष्ट्रीय स्तर पर थे। इस कान्क्लेव में एक कान्फ्रेन्स भी आयोजित हुई जो ‘‘वन-नेशन वन-बोर्ड वन-क्युरिकुलम’’ की थीम पर थी। इस कान्क्लेव में सेठ तोलाराम बाफना स्कूल को हाई परफोरमिंग स्कूल अवार्ड – 2018 से सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड के नोमिनेशन हेतु कुछ एवीडेन्स मांगे गए थे जो स्कूल के इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्कूल सेफ्टी, स्कूल एक्टीवीटी, स्कूल एलुमिनी, सोशल वेलफेयर, स्कूल के बेस्ट फीचर व यू.एस.पी. आदि के बारे में थे। इन सबकी सत्यता की जांच करने के पश्चात् एक रिजल्ट आई.डी. (ए.के.एस.एच.पी.एस.18216) दी गई थी जिसमें सेठ तोलाराम बाफना अकादमी को हाई परफोरमिंग स्कूल अवार्ड – 2018 अवार्ड दिया गया था। इस अवार्ड को बाफना स्कूल की तरफ से श्री जितेन्द्र शर्मा (मैनेजर एडमीनिस्ट्रेशन) ने प्राप्त किया जिसमें शाला को एक ट्राॅफी तथा प्रमाण-पत्र दिया गया। इस कान्क्लेव में कुल मिलाकर देश-विदेश के 18 स्कूल्स को हाई परफोरमिंग स्कूल अवार्ड – 2018 से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर डाॅ. वोहरा ने समस्त शाला परिवार को इस अवार्ड के लिए बधाई दी तथा और भी माईल स्टोन प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

टिप्पणियाँ