जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने आंतकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्तान में घुस जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर हमला बोला.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने आंतकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्तान में घुस जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर हमला बोला और 1000 किलो के बम गिराकर कई कैपों को ध्वस्त किया. बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना ने इस बड़े हमले को अंजाम दिया और जैश-ए-मोहम्मद के कई कैंपों को तबाह कर दिया. बताया जा रहा है कि हमला पूरी तरह से सफल रहा है. भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना के मिराज विमान ने एलओसी पार कर आतंकी कैंपों को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि मिराज के 12 विमानों ने आतंकी कैंपों पर हमला बोला. हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.