यूपी के गाजियाबाद से लापता एक महिला टीचर की लाश नहर से बरामद हुई है. पुलिस पिछले पांच दिनों से लापता टीचर को तलाश रही थी. पुलिस ने इस संबंध में मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आगे भी पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली है.
मामला गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र का है. जहां मुरादनगर-मसूरी के बीच पड़ने वाली नहर से पुलिस ने गीतिका नामक महिला टीचर की लाश बरामद की है. पुलिस के मुताबिक बीते पांच दिनों से टीचर गीतिका लापता थी. तभी से उसकी तलाश की जा रही थी.
इसी दौरान पहले पुलिस ने गीतिका के प्रेमी दीपक को गिरफ्तार कर लिया. फिर उसी की निशानदेही पर नहर से गीतिका का शव बरामद किया. बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस संबंध में मीडिया को पूरी जानकारी देगी.
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के प्रेमी से लंबी पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली है.