जम्मू कश्मीर में आतंकियों का एक और ऑपरेशन

वैष्णव पत्रिका :- जम्मू कश्मीर में आतंकियों का एक और ऑपरेशन चल रहा हैं पढ़िए पूरी खबर।

आतंकी कैंपों पर हमले से बौखलाया पाकिस्तान अब लगातार सीजफायर उल्लंघन पर उतर आया है. पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. इस बार पाकिस्तानी सेना ने बुधवार की सुबह उरी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सुबह फायरिंग की है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है. जबकि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना ने मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया है.इससे पहले भारतीय सेना ने सीमापार का करारा जवाब देते हुए जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उस पार स्थित पाकिस्तान की पांच चौकियां ध्वस्त कर दी. इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक ‘हताहत’ हुए हैं. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक रक्षा पीआरओ ने कहा, ‘भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और हमारी लक्षित गोलीबारी में पांच चौकियों को गंभीर नुकसान पहुंचा और (राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्र में) पाकिस्तानी सेना के कई जवान हताहत हुए.’

जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही हैं शापियाँ के मेमंदर गाँव में दो से तीन आतंकी छुपे हुए हैं और भारतीय सेना द्वारा एनकाउंटर ऑपरेशन चल रहा हैं। लगातार दोनों तरफ से फायरिंग चल रही हैं। सुबह के दो तीन बजे से यह ऑपरेशन चल रहा हैं। साथ ही भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर सीज फायरिंग का उल्लंघन लगातार आतंकिस्तान द्वारा किया जा रहा हैं।

टिप्पणियाँ