तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने ली परिषद् की बैठक

जयपुर, 02 मार्च। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में शनिवार को तकनीकी शिक्षा भवन सभागार में माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाईल व अभियांत्रिकी महाविद्यालय, भीलवाड़ा की शाषी परिषद् की 8वीं बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद व सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने निर्देश दिए कि इस महाविद्यालय सहित सभी तकनीकी शिक्षण संस्थान संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेही के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। ताकि सरकार की मंशानुरूप प्रदेश तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति करे तथा युवाओं को रोजगार सुलभ हों।
राज्य मंत्री डॉ गर्ग ने निर्देश दिए कि फेकल्टी चयन में गुणवत्ता मानकों का पूरा ध्यान रखा जावे एवं प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए नियमों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सरकारी खरीद में लोक उपापन नियमों, मित्तव्ययता एवं पारदर्शिता की पूर्ण रूप से पालना की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थाएं समाज के भामाशाहों को प्रेरित करें ताकि वे युवाओं की शिक्षा, तकनीकी कौशल व रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देकर पुण्य कमाएं। इससे संस्थानोें को जन-सहभागिता के साथ ही वित्तीय संबल मिलेगा और युवाओं के बहुआयामी विकास में भी मदद मिलेगी।
बैठक में सचिव तकनीकी शिक्षा वैभव गालरिया, चेयरमेन संदीप संचेती, संयुक्त निदेशक एम एम सैतिया, सी ई जी के निदेशक संदीप कुमार, शाषी परिषद् के सदस्यगण व तकनीकी शिक्षा विभागाधिकारी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ