Reliance Jio को टेलीकॉम मार्केट में आए हुए तकरीबन ढाई साल हो गए हैं। कंपनी लगातार लॉन्च होने के बाद नए प्लान्स पेश करती रही है। इन प्लान्स की कीमत अन्य टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स से काफी कम रही है। अब कंपनी ने एक बार फिर एक ऐसा धमाल मचाया है, जिसे जानकर Jio के यूजर्स प्रसन्न तो जरूर होंगे। पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी ने महज दो साल में बेच दिए इतने फोन दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार, Reliance Jio ने दिसंबर महीने में एक बार फिर से अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाया है। TRAI द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ें के अनुसार, दिसंबर महीने में वोडाफोन एयरटेल जैसी कंपनियों का यूजर बेस गिरा है। रिपोर्ट की मानें तो Reliance Jio ने 85.6 लाख सब्सक्राइबर दिसंबर महीने में और जोड़े हैं। इससे उसके यूजर्स का बेस बढ़कर 28.01 करोड़ हो गया है। पढ़ें: BSNL यूजर्स के लिए अहम खबर, कंपनी ने इस प्लान में किया बदलाव ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, Vodafone Idea सब्सक्राइबर बेस के हिसाब से सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर बना हुआ है। कंपनी को 23.32 लाख सब्सक्राइबर्स खोए हैं। अब कंपनी के 41.87 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, Airtel का कुल सब्सक्राइबर बेस 34.03 करोड़ है। नवंबर महीने के