‘दंगल वाली बहनें गीता-बबीता

वैष्णव पत्रिका :- हरियाणा के बलाली गांव में जन्मी गीता व बबीता फोगट हिन्दू जाट परिवार से है जिन्होंने महिला कुश्ती में अनेक कीर्तिमान रचे । दोनों बहनों के पिता महावीर प्रसाद फोगट भी कुश्ती में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है । गीता बताती है कि आज हम जो कुछ भी है वो हमारे पापा की कड़ी मेहनत की बदौलत है । 15 दिसम्बर1988 को जन्मी गीता ने अपने कैरियर की शुरूवात २००९ में कॉमनवैल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत कर की । 2010 में ऑस्टे्रलिया की पहलवान ऐमी को हराकर कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड जीता । २०१२ में वल्र्ड रेसलिंग में कास्य, 2013 में जोहांसबर्ग में सिल्वर व 2014 में दोहा एशियन में कांस्य के साथ कई कीर्तिमान रचें । गीता की छोटी बहन बबीता ने भी 2009 के कॉमन-वेल्थ गेम में 51 केजी में गोल्ड, 2010 में सिल्वर व 2010 में मेलबॉर्न में आयोजित कॉमनवेल्थ चैपियन शिप में गोल्ड हासिल किया । हालही में दोनों के जीवन में आधारित आमीर खान की फिल्म ‘दंगल से सुर्खिया बटोर रही है ।
नाम : बादशाह,
पूरा नाम: आदित्य प्रताप सिंह, काम: सिंगर
आदित्य उफऱ् बादशाह एक भारतीय पंजाबी रैपर हैं। बादशाह का जन्म पंजाबी परिवार में दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरूआती पढाई बाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से की है। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ से सिविल इंजिनीरिंग से ग्रेजुएशन किया है। वह कभी भी एक पंजाबी रेपर बनने की ख्वाइश नहीं रखते थे, उन्हें सिविल सर्विस में जाना था। बादशाह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 से की थी। उन्होंने अपने करियर में फि़ल्मी जगत के कई मशहूर गायकों जुगलबंदी की हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान खूबसूरत के गाने पार्टी तो अभी शुरू हुई है ओ हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां के गाने से मिली। उन्होंने यो यो हनी सिंह, गिप्पी ग्रेवाल और दिलजीत दोसांझ के साथ कई गाने गाने हैं। उनका अपना अपना डीजे वाला बाबू लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हुआ था। बादशाह के लोकप्रिय गानों में तु मेरी बेबी डोल, सेटऱडे-सेटऱडे, फिल्म बजंरगी भाईजान के ‘चल बेटा सेल्फी ले लेरे, फिल्म सुल्तान में ‘बेबी को बेस पसंद है के साथ ऑल इज वैल के ‘चार शनिवार देश के करोड़ो युवाओं की जुबान पर छा गयें । वैष्णव पत्रिका 

टिप्पणियाँ