मुख्यमंत्री ने राजस्थान पुलिस के पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी

अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर प्रतियोगिता

जयपुर, 04 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2018 प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने जयपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरूष कबड्डी टीम, कांस्य पदक विजेता महिला कबड्डी टीम तथा कुश्ती, मुक्केबाजी, भारोत्तोलन एवं बॉडी बिल्डिंग खेलों की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश के नवोदित खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री कपिल गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री निरंजन आर्य, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कम्युनिटी पुलिसिंग श्री के. नरसिम्हा राव, एडीजी आरएसी श्री रवि प्रकाश मेहरड़ा भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस अकादमी में 3 मार्च को सम्पन्न हुई 67वीं अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2018 प्रतियोगिता में पूरे देश से विभिन्न राज्यों की पुलिस एवं केंद्रीय पुलिस बलों की 36 टीमों के करीब 2500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें राजस्थान पुलिस एवं आरएसी के खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण, 2 रजत एवं 7 कांस्य पदक जीते।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों में जकार्ता एशियाई खेलों की पदक विजेता खिलाड़ी शालिनी पाठक, मनप्रीत कौर, राजूलाल चौधरी भी शामिल थे।

टिप्पणियाँ