सेठ तोलाराम बाफना अकादमी में काॅमर्स विद्यार्थियों हेतु बिजनेस प्लान काॅन्टेस्ट

वैष्णव पत्रिकाः- सेठ तोलाराम बाफना अकादमी में दिनांक 27 फरवरी 2019 एक बिजनेस प्लास काॅन्टेस्ट का आयोजन षाला के वाणिज्य वर्ग की कक्षा 11 वीं के ओंत्योप्रन्योरषिप के विद्यार्थी हेतु किया जा रहा है। काॅन्टेस्ट के विजेताओं को 28 फरवरी को एक भव्य समारोह में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा। षाला सीईओ डाॅ. पी.एस वोहरा ने बताया कि यह गर्व की बात है कि बीकानेर स्कूली जगत में बाफना स्कूल एक मात्र विद्यालय है जिसमें ओंत्योप्रन्योरषिप एक विशय के रूप में पढ़ाया जा रहा है। सीबीएसई ने वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों हेतु एच्छिक विशय के चयन हेतु ओंत्योप्रन्योरषिप विशय सहित अनेक विशयों को विद्यार्थियो हेतु उपलब्ध करवाया हुआ है। बाफना स्कूल के 40 विद्यार्थियो ने ओंत्योप्रन्योरषिप को एच्छिक विशय के रूप में चुना है तथा इस विशय के माध्यम से उन्होंने बिजनस हेतु स्वयं को 60 से 70 प्रतिषत तक अपडेट एवं विकसित किया हे। बिजनेस कैसे षुरू किया जाये बिजनेस हेतु क्या क्या सोचना पड़ता है, बिजनेस आरभ्भ करने के लिए ओंत्योप्रन्योरषिप के विद्यार्थियो ने इन्ही बिन्दुओ को परखने एवं जांचने के लिए इस बिजनेस प्लान काॅन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा हे। डाॅ. बोहरा ने बताया कि बिजनेस प्लान काॅन्टेस्ट को भव्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें नाॅलेज पाटर्नर के रूप में जो संगठन एवं हस्तियां जुड़ी है, उनकी अपनी पहचान है। बिजनेस प्लान काॅन्टेस्ट में बिड़ला इन्स्ट्यूट्यूट आॅफ मैनेजमेंट टैकनोलाॅजी
(बिमटैक) नोयड़ा, ऐसोसिएषन फाॅर बिजनेस ग्लोबल एडवान्समेंट (एजीबीए) यूएसए । वाणिज्य वर्ग से षिक्षित विद्यार्थियों की मद्द हेतु बना संगठन बिल स्ट्रीट जिला उद्योग संघ बीकानेर तथा 200 स्टार्टअप फाउंडरर्स का संगठन आदि हमारे नाॅलेज पार्टनर के रूप में होंगे।

डाॅ . वोहरा ने बताया कि बिजनेस प्लान काॅन्टैस्ट हेतु 11 वीं के वाणिज्य वर्ग में ओंत्योप्रन्योरषिप विशय के 40 विद्यार्थियो ने 40 प्रोजेक्टस तैयार किये है जिसमें सर्विस, मैन्यूफैक्चरिंग सैक्टर हैल्थ सैक्टर, एन्टरटैनमेन्ट सैक्टर, ओटो सैक्टर, टूरिज्म सैक्टर आदि
अनेक महत्वपूर्ण सैक्टर एवं काॅन्सैप्ट के बारे में विस्तृत विवरण तथा इनको कैसे स्थापित एवं संचालित किया जा सकें, इस हेतु विद्यार्थियो ने प्रोजेक्टस इनोवेषन के रूप में है कि नही। इस हेतु विद्यार्थियो ने बाकायदा मार्केट रिसर्च भी की है। विभिन्न प्रकार के बिजनेस को स्थापित
करने हेतु वातावरण, सुविधाये, कीमत, फाइनेंषर्स रेवन्यू सोर्स, मार्केटिंग टूल्स सहित अनेक बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी विद्यार्थी अपने प्रोजेकट में बताएंगे।

डाॅ. बोहरा ने बताया कि विद्यार्थियो द्वारा तैयार इन प्रोजेक्टर्स को जांचने के लिए एक ज्यूरी पैनल भी बनाया गया है जिसमें बीकानेर के षिक्षा एवं उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां षामिल होगी जो 27 फरवरी को विद्यार्थियो के प्रोजेक्टस को जांचने एवं परखने का कार्य
करेंगी। उन्होने बताया कि 28 फरवरी को भव्य समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा प्रथम विजेता को 21000, द्वितीय विजेता को 11000 तथा तृतीया विजेता को 5000 रूपये की धनराषि प्रदान की जायेगी। 28 फरवरी के इस समारोह में नगर की अनेक गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहेंगी।

टिप्पणियाँ