बीकानेर के भवानी पाइवाल कांग्रेस में हुए शामिल

बीकानेर। बीकानेर में आज एक युवा नेता कांग्रेस में शामिल हुआ हो गया है। भारत वाहिनी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भवानी पाईवाल ने आज राजस्थान के दिगज नेता व हाल ही मे कांग्रेस में शामिल हुवे धनश्याम तिवाड़ी की मौजूदगी में आज बीकानेर में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गए। कविताओं व ओजस्वी भाषण से युवाओ में अपनी पहचान रखने वाले पाईवाल ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीत के लिए भरसक प्रयास करेँगे।  देश की जनता ने परिवर्तन की ठान ली है जो आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा सर्किट हॉउस  तिवारी के साथ शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत व् देहात महेंद्र गहलोत  मौजूद थे !

टिप्पणियाँ