वैष्णव पत्रिका :- पुलवामा हमले के बाद पूरा देश आक्रोशित हैं ऐसे में भारतीयों द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान विरोधी स्वर गूंजने लगे हैं। हर भारतीय अपनी राष्ट्रीय भक्ति को शब्दों के माध्यम से प्रचारित करने में लगा हैं। इसी क्रम में लोग यूट्यूब पर पुलवामा हमले से संबधित विडियो और ख़बरें देखने में लगे हैं। देशभक्ति नारों से चर्चा में आये बीकानेर के वेद व्यास का देश भक्ति गीत इन दिनों अत्यधिक वायरल हो रहा हैं जिसमे उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ हर भारतीय की संवेदनाओं को व्यक्त किया हैं। “चलो जवानो बढ़ो जवानो माँ ने तुम्हे पुकारा हैं ” आप इस गीत को वैष्णव पत्रिका के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।