Jio नेटवर्क पर इस Trick से मिल सकती 4G स्पीड

वैष्णव पत्रिका:- रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर और हैप्पी न्यू ईयर ऑफर दोनों ही अभी काम कर रहे हैं। हालांकि, 1 जनवरी से वेलकम ऑफर ऑटोमैटिक हैप्पू न्यू ईयर ऑफर में कनवर्ट हो जाएगा। कंपनी ने जियो सिम 5 सितंबर को ऑफिशियली लॉन्च की थी। यानी अब इसे 3 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन आज भी कई यूजर्स को 4G इंटरनेट स्पीड नहीं मिल रही है। वहीं, सिग्नल प्रॉब्लम भी यूजर्स को आ रही है। इस प्रॉब्लम को कुछ सेटिंग्स की मदद से दूर किया जा सकता है। जिओ सिम के लिए यूजर को टेली वेरिफिकेशन कराना जरूरी है। इसके लिए 18008901977 पर कॉल करना होगा। अगर आपको कॉल के दौरान सुनाई दे ‘आपका नंबर अभी वेरिफिकेशन के लिए रेडी नहीं है’, तो मैसेज का इंतजार करें। दरअसल, जब आपके पास टेली वेरिफिकेशन का मैसेज आता है, तभी कॉल कर सकते हैं। आपका स्मार्टफोन 4G VOLTE को सपोर्ट करता है या नहीं, इस बात की भी जानकारी होना चाहिए। इसके लिए आप http://willmyphonework.net/ पर जा सकते हैं। भारत में रिलायंस जिओ की सिग्नल 800MHz, 1800MHz और 2300MHz को सपोर्ट करता है। वैष्णव पत्रिका

टिप्पणियाँ